पंजाब: बीजेपी नेता पर महिला से छेड़खानी का आरोप

--

-- -Sponsor-
--

फगवाड़ा: बीजेपी के एक स्थानीय नेता के खिलाफ आज एक महिला के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि नेता का दावा है कि पार्टी के विधायक उन्हें फंसा रहे हैं। 
बीजेपी के जिला महासचिव गुरदीप सिंह दीपा के खिलाफ रविवार को एक महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354-ए (छेड़खानी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। 
एक संवाददाता सम्मेलन में हालांकि, गुरदीप ने आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया कि पार्टी विधायक और मुख्य संसदीय सचिव सोम प्रकाश उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला को दे दी गयी है। 
प्रकाश ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा ‘वह कभी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। प्रकाश ने कहा, ‘कानून अपना काम करता है और मेरे खिलाफ जो कुछ भी कहा गया, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।’ गुरदीप ने बीजेपी मेयर अरूण खोसला पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया। गुरदीप की पत्नी पाषर्द हैं। खोसला ने भी गुरदीप द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। 
इस बीच गुरदीप ने दावा किया कि बीजेपी के एक अन्य नेता मादक पदाथरें के कारोबार में लगे हुए हैं।  उन्होंने कहा ‘यदि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यहां बीजेपी के बड़े नेता के मातहत काम करने वाले ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दें तो वह नेता का नाम भी बताएंगे और दस्तावेजी साक्ष्य भी उपलब्ध कराएंगे। 
इस मौके का फायदा उठाते हुए पंजाब कांग्रेस के महासचिव जोगिन्दर सिंह मान और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह परमार ने गुरदीप के आरोपों पर सीबीआई जांच की मांग की। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment