हेलिकॉप्टर घोटाले में उछला सोनिया गांधी का नाम...

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम आने से राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है। ये विवाद फिर इसलिए चर्चा में आया क्योंकि इटली की अदालत ने अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी के प्रमुख ऊर्सी को भारत में घूस देने का दोषी मानते हुए साढे चार साल की सजा सुनाई है।  भारत में अगस्टा वेस्टलैंड ने किसे घूस दी इटली की अदालत ने ये तो नहीं बताया लेकिन फैसले में जज ने चार जगह कांग्रेस अध्यक्ष  सोनिया गांधी का नाम लिखा। 
अब इस मुद्दे पर कांग्रेस चौतरफा घिर गई है। टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी से पूछा है कि घूस किसे दी गई। तो वहीं, बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि हेलिकॉप्टर सौदे में घूस के पैसे कांग्रेस नेताओं के खाते में आए. सोमैया ने ईडी से जांच की मांग की है। 
इस मुद्दे पर आज संसद में भी सरकार कांग्रेस को घेरेगी। बीजेपी नेता अमित शाह ने संसद में कुछ चुनिंदा मंत्रियों के साथ बैठक कर बीजेपी की रणनीति तय की थी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पर इशरत औऱ अगस्टा वेस्टलैंड मुद्दे पर आक्रामक हों औऱ कांग्रेस को जवाब देने पर मजबूर करें। बीजेपी के नेताओं ने वेस्टलैंड मुद्दे पर दोनों ही सदनों में नोटिस दिया है। लोकसभा में अनुराग ठाकुर औऱ मीनाक्षी लेखी ने स्थगन प्रस्ताव दिया है तो वहीं राज्यसभा में भूपेंद्र यादव और सुब्रमण्यम स्वामी ने अगस्ता वेस्टलैंड पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। 
किरीट सोमैया के आरोपों पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि जिस एजेंसी से चाहो जांच करा लो। 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आगूस्ता वेस्टलैंड डील में मध्यस्थता के आरोपी जेम्स माइकल ने बिचौलिए को एक नोट लिखा जिसमें कथित कमीशन को बांटने की जानकारी लिखी थी। माइकल के कथित नोट के मुताबिक 15 से 16 मिलिय़न यूरो यानि करीब 120 करोड़ रु. FAM के नाम पर दिए गए. नोट में FAM का मतलब साफ नहीं. मिचेल के कथित नोट के मुताबिक 8.4 मिलियन यूरो य़ानि 63 करोड़ रुपए ‘BUR’ के नाम पर दिए गए. ‘BUR’ का मतलब संभवत ब्यूरोक्रेट यानि नौकरशाह हो सकते हैं। मिचेल के कथित नोट में ‘AF’ को करीब 6 मिलियन यूरो यानि करीब 45 करोड़ दिए जाने की बात लिखी थी।  संभवत ‘AF’ एयरफोर्स के लिए लिखा गया था. माइकल के कथित नोट में ‘AP’ को करीब 3 मिलियन यूरो यानि करीब 22.5 करोड़ दिए गए थे. ‘AP’ का मतलब Politicians यानि नेता हो सकता है। 
बता दें कि आगूस्ता कंपनी ने भारत में 3600 करोड़ में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों का सौदा किया था। माना जाता है कि सौदा करने के लिए 10 फीसदी यानी करीब 350 करोड़ रुपये की घूस दी गई थी। अब इटली की अदालत ने माना कि अगस्टा कंपनी ने 12 हेलिकॉप्टर बेचने के लिए भारत में करीब 125 करोड़ की घूस दी। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment