एक और चमत्कार सामने आया.....

--

-- -Sponsor-
--



जयपुर : मरुस्थलीय जैसलमेर जिला जहां एक समय ऐसा था तब इंसान पानी की एक-एक बून्द के लिए तरसता था, मांगने पर पीने को घी तो मिल जाता था पर लौटाभर पानी नहीं मिलता था। मगर आज स्थिति इसके बिल्कुल विपरित है। सूखे से 10 राज्यों में हाहाकार, आज राज्यसभा में होगी चर्चा

इन्दिरा गांधी नहर से सटे क्षेत्र जिले के नाचना पंचायत के सतार फांटा, नसीरपुरा चक आबादी क्षेत्र, जालूवाला एवं अवाय आदि गांव के क्षेत्रों में जमीन में जल स्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि सात से आठ फीट गहरा गड्ढ़ा खोदने से पानी स्वतः ही बाहर निकल आता है।

इस कदर जमीन में बढ़ते पानी के स्तर इन क्षेत्रों के ग्रामीण हैरान है और इसे चमत्कार मानते हैं। कुछ ग्रामीण बढ़ते पानी के जल स्तर को पूर्व में सरस्वती नदी का क्षेत्र होने को मानते हैं तो कुछ जमीन अत्यधिक गैस होने को।

ग्रामीणों के अनुसार लगभग चार-पांच साल पूर्व सरकार द्वारा नाचना ग्राम के सुतार फांटा, नसीरपुरा चक आबादी, जालूवाला एवं अवाय गांव के क्षेत्र में 5 से अधिक बोरवैल खुदवाये गये। जिनमें पानी बिना किसी मोटर पम्प के गर्मी के मौसम में कम प्रेसर से तथा सर्दी में तेज गति से स्वतः ही बाहर निकलता जा रहा है।

हलांकि इस स्वतः ही निकलने वाले पानी का उपयोग लोहतत्व की अधिकता के कारण किसान खेती के काम में कम मगर पशुधन को पिलाने में अधिक करते आ रहे हैं। पानी में खारापन एवं लौहतत्व की अत्याधिकता होने से जहां-जहां यह पानी फैला है वहां की मिट्टी का रंग लाल पड़ जाता है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment