JEE Main परीक्षा 2016 के नतीजे थोड़ी देर में.....

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली  : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जेईई मेन 2016 की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम आज थोड़ी देर में जारी होने की संभावना है।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.cbse.nic.in वwww.jeemain.nic.in पर रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर देख सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के मुख्य परिणाम और अन्य जानकारी के लिए आप उपर दिए गए साइट पर क्लिक कर प्राप्त सकते हैं। बता दें कि 3 अप्रैल को ऑफलाइन व 9-10 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस साल सीबीएसई बोर्ड उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए, ये पूरी कोशिश कर रहा हैं कि इन्हें परीक्षा परिणाम देखने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। रिजल्ट से जुड़े सारे बेवसाइटों को अपने नेटवर्क को और मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।
रिजल्ट में कटऑफ देने के साथ-साथ क्वालिफाई ही घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार को अपनी फाइनल रैंकिंग का पता जून के अंतिम सप्ताह में ही चलेगा। सीबीएसई की ओर से 30 जून तक ऑल इंडिया रैंकिंग जारी की जाएगी। फाइनल रैंकिंग जारी होने के बाद ही इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला लिया जा सकेगा।
गौर हो कि जेईई मेन परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे। इस रिजल्ट के जारी होने के बाद 29 अप्रैल से आईआईटी की ओर से जारी होने वाली जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। जेईई मेन में से टॉप दो लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ पाएंगे। बोर्ड साफ कर चुका है कि यदि छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में बैठ भी जाता है लेकिन 15 जून तक बारहवीं का रिजल्ट उपलब्ध नहीं आ पाता है तो उसकी ऑल इंडिया रैंकिंग जारी नहीं की जाएगी।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment