जयपुर: 17 वर्षीय होनहार कीर्ति अब इस दुनिया में नहीं है। गाजियाबाद की कीर्ति ने कोटा स्थित अपने अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से छलांग कर अपनी जान दे दी। कीर्ति के स्यूसाइड नोट के अनुसार वह अपने JEE के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थी। इसलिए कीर्ति ने यह कदम उठाया। इस साल इस तरह की यह स्यूसाइड की पांचवी घटना है। जिसके पीछे स्यूसाइड का कारण स्ट्रेस है। कीर्ति ने अपने स्यूसाइड में लिखा है कि वह इंजीनियरिंग नहीं करना चाहती थी वह B.sc करना चाहती थी। उसका सपना था कि वह एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट बने। यह थोड़ा अजीब है क्योंकि कीर्ति IIT से ग्रेजूएशन करने के बाद भी एस्ट्रोफिजिसिस्ट बन सकती थी।
कीर्ति ने अपने स्यूसाइड नोट में लिखा है ‘मम्मी पापा मुझे मेरी इस हरकत के लिए माफ करना’ बुधवार को ही कीर्ति का JEE का रिजल्ट आया था। कोचिंग इंस्टीट्यूटस् के मुताबिक कीर्ति का स्कोर अच्छा था। कीर्ति को दो साल पहले कोटा जाना पड़ा था कीर्ति कोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी और वहीं उसने JEE के एंट्रेंस लिए एक कोचिंग इंस्टीट्यूटस् जॉइन कर रखा था। कीर्ति के पिता की गाजियाबाद में एक ट्रेवल एजेंसी है। उसके माता पिता में से कोई एक उसके साथ कोटा में रहता था।
जब यह हादसा हुआ तब कीर्ति की मां गाजियाबाद में थी और उसके पिता कोटा में ही थे। आदर्श अपार्टमेंट की यह घटना उस समय घटी जब कीर्ति के पिता सुबह 8:30 बजे जिम के लिए गए हुए थे। तभी उनकी पत्नी का उन्हें फोन आया और उन्होंने कहा पडोसियों का उनके पास फोन आया था और वे कह रहे थे कि किसी लड़की ने आदर्श अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से छलांग लगा ली है। जब कीर्ति के पिता अपार्टमेंट पहुंचे तो देखा कि वह लड़की कीर्ति ही है। पुलिस के मुताबिक पडोसियों ने बताया की कीर्ति किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी और हमेशा अपनी पढ़ाई में लगी रहती थी।
0 comments:
Post a Comment