विदेश में छुपकर माल्या बोले, ये भारत आने का सही समय नहीं है

--

-- -Sponsor-
--


सबकी नजरों से छुपकर विदेश में बैठे विजय माल्या ने कहा है कि भारत लौटने का ये सही वक्त नहीं है। संडे गार्जियन को दिए ई-मेल इंटरव्यू में उन्होंने कहा,''मैं पूरी तरह भारतीय हूं यकीनन मैं लौटना चाहता हूं लेकिन मैं निश्चित नहीं हूं कि मुझे अपना पक्ष रखने का उचित मौका मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि यह सही समय है।

रविवार को उन्होंने ट्वीट कर मीडिया पर भी निशाना साधा है। माल्या ने कहा है कि ब्रिटेन में मीडिया उनके शिकार में लगा हुआ है। दुख की बात है कि वे सही जगह नहीं देख रहे। माल्या के अनुसार वह मीडिया से बात नहीं करेंगे, इसलिए वह व्यर्थ प्रयास न करे।

वहीं हैदराबाद की एक अदालत ने चेक बाउंस के मामले में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने भी कहा है कि किसी अनियमितता का पता लगाने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा जमा कराए गए अपने कर्मचारियों के भविष्य निधि अंशदान की जांच कराई जाएगी।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment