--
-- -Sponsor-
--
-- -Sponsor-
--
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिला में बाबा प्रमोद 15 दिनों की कथित समाधि के बाद बाबा सकुशल जमीन से बाहर निकल आए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जमीन के भीतर से सकुशल बाहर निकले आने के बाद समाधि स्थल पर जिला प्रशासन ने जिस डाक्टर को पहले से तैनात किया था, उसने बाबा प्रमोद की स्वास्थ्य जांच की।
उन्होंने बताया कि बाबा को समाधि लेते हुए किसी ने नहीं देखा था। इस वजह से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है और ना ही इससे इनकार किया जा सकता है कि उन्होंने समाधि ली थी या नहीं।
बताया जाता है कि बाबा प्रमोद ने 15 दिनों पूर्व यानि 28 फरवरी को चौसा थाना के भटगामा गांव स्थित उक्त स्थान पर समाधि ली थी। बाबा की समाधि के लिए 10 फुट लंबा, 10 फुट चौडा और 15 फुट गहरा एक गढ्ढ़ा खोदा गया था। बाबा के इसके भीतर बैठ जाने के बाद उनके श्रद्घालुओं ने गढ्ढ़े को मिटटी और कपड़े से ढ़ंक दिया था।
प्रशासन को इस बारे में तब पता चला जब एक व्यक्ति ने बाबा को समाधि से निकालने के लिए उस जगह पर खुदाई शुरू कर दी. अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी और डॉक्टर मामसे से जुड़े स्थल पर पहुंचे. वहां बाबा के हजारों श्रद्घालु जमा थे। इसके कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।
--
Sponsored Links:-
About Unknown
0 comments:
Post a Comment