Watsapp viral comedy dohe...

🌞मजेदार मस्ती भरे दोहे🌞

कर्ज़ा देता मित्र को, वह मूर्ख कहलाए,
महामूर्ख वह यार है, जो पैसे लौटाए… 😜
**********************
बिना जुर्म के पिटेगा, समझाया था तोय,
पंगा लेकर पुलिस से, साबित बचा न कोय…😳
***********************
गुरु पुलिस दोऊ खड़े, काके लागूं पाय,
तभी पुलिस ने गुरु के, पांव दिए तुड़वाय…😝
**********************
बूढ़ा बोला, वीर रस, मुझसे पढ़ा न जाए,
कहीं दांत का सैट ही, नीचे न गिर जाए…😬
********************
दोस्तों खैनी खाइए, इससे खांसी होय,
फिर उस घर में रात को, चोर घुसे न कोय…💂
*********************
दोस्त काले रंग पर, रंग चढ़े न कोय,
लक्स लगाकर कांबली, तेंदुलकर न होय…😰
**********************
बुरे समय को देखकर, गंजे तू क्यों रोय,
किसी भी हालत में तेरा, बाल न बांका होय…😔
**********************
दोहों को स्वीकारिये, या दीजे ठुकराय,
जैसे मुझसे बन पड़ा, मैंने आगे दिए सरकाय…

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment