अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा में सेना के सर्विस वाहनों को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम विस्फोट में कल कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी और 61 लोग घायल हो गए .
तुर्की के उप प्रधानमंत्री नोमान कुतरुलमस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी
कुतरुलमस ने हमले की निंदा की लेकिन कहा कि इस बात के अभी तक कोई संकेत नहीं हैं कि इसे किसने अंजाम दिया. इससे पहले मिली खबरों में 18 लोगों के मरने की जानकारी मिली थी.
हमले की यह घटना तुर्की पर आए दिन हो रहे हमलों की कड़ी में ताजा मामला है जहां इनके लिए जिहादियों के साथ ही कुर्दिश विद्रोहियों को भी आरोपित किया जाता है.
0 comments:
Post a Comment