कन्हैया के खिलाफ नहीं हटेगा देशद्रोह का केस..

-





 -Sponsor-
-

नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज कहा है कि कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का चार्ज नहीं हटाया जाएगा. इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि अगर ठोस सबूत नहीं मिले तो कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का केस हट सकता है. दिल्ली पुलिस न्यूज चैनलों से नारे का वीडियो तलाश रही है.
कल कोर्ट के बाहर वकीलों की गुंडागर्दी दिखाई पड़ी. देशद्रोह के आरोपी कन्हैया पर हमला तक कर दिया गया. हालात इतने बिगड़ गए कि सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की टीम के सदस्य राजीव धवन को बहन की गाली दी गई. इन सबके बीच पटियाला हाउस कोर्ट ने कन्हैया को 2 मार्च तक जेल भेज दिया है और पुलिस ने कहा है कि वो उसकी जमानत का विरोध नहीं करेगी.
सुप्रीम कोर्ट के जज चेलामेश्वर ने पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी से बात की और पूछा ये कोर्ट में ये क्य़ा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट में हालात का जायजा लेने के लिए छह बड़े वकीलों का दल भेजा. कपिल सिब्बल, राजीव धवन, दुष्यंत दवे, एडीएन राव, अजीत सिन्हा, हरिन रावल. जैसे वकीलों ने फौरन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
वकील राजीव धवन ने कोर्ट में बताया, ‘पटियाला हाउस कोर्ट में हालात बेहद खराब थे, डर का माहौल था, हमसे भी बदसलूकी हुई गाली दी गई, रेत फेंकी गई धक्का दिया गया किसी तरह पुलिस ने हमें बचाया. कन्हैया को मारा गया. कोर्ट के अंदर भी एक काले चश्मे वाले आदमी ने उसको एक बार धक्का देकर चला गया, कोई उसे रोक नहीं पाया. पुलिस अपना फ़र्ज़ निभाने में पूरी तरह नाकाम रही.’
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील से कहा कि वो तुरंत कमिश्नर से पूछें कि क्या वो व्यक्तिगत रूप से कन्हैया की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हैं. वरना हम अपनी तरफ से आदेश जारी करेंगे. अदालत ने बस्सी को कन्हैया की सुरक्षा में नाकामी पर आज सुबह साढ़े दस बजे तक रिपोर्ट देने को बोला है.

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment