सरकार ने मानी जाटों के आरक्षण की मांग...

-

- -Sp








नई दिल्ली: जाट नेताओं की गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बीजेपी महासचिव अनिल जैन ने कहा कि सरकार जाटों को आरक्षण देगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विधानसभा के इसी सत्र में बिल लाकर जाटों को आरक्षण देगी. सरकार के इस एलान के बाद जाट आंदोलन खत्म होने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही उम्मीद बढ़ गई है कि आंदोलन की वजह से बंद रास्ते और रेल मार्ग आज सामान्य हो सकेंगे.
आपको बता दें जाट आंदोलन को लेकर अब तक हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो चुके है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाट आंदोलन को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू होंगे. इससे पहले, अनिल जैन ने कहा था कि जाटों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करेगी.
जाटों को आरक्षण के एलान के बाद सवाल ये कि सुप्रीम कोर्ट का इस पर अब क्या रुख रहेगा? सवाल इसलिए क्योंकि जाटों के आरक्षण की मांग को सुप्रीम कोर्ट पहले ही ठुकरा चुका है. दूसरी तरफ सरकार के एलान के बाद जाट नेताओं ने अपनी सभी मांगें मान लेने की जानकारी देते हुए आंदोलनकारियों से घर लौटने की अपील की है.
इस अपील के बावजूद जाट आंदोलकारी हरियाणा के अलग अलग इलाकों में अब भी डटे हुए हैं. सबसे ज्यादा हिंसा रोहतक जिले में हुई है. जिसकी गवाह हैं एक दिन पहले की ये तस्वीरें. कई दुकानें आग के हवाले कर दी गयीं. वाहन फूंक दिए गए. पेट्रोल पंपों को भी नहीं छोड़ा. हिंसक प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. रोहतक में कई पुलिस चौकियां भी आंदोलनकारियों का निशाना बनी हैं. हरियाणा के रोहतक के अलावा भिवानी, झज्जर, जींद, हिसार, हांसी और सोनीपत के कस्बे गोहाना में कर्फ्यू लगा हुआ है.
इस बीच आरक्षण की आग हरियाणा से सटे राज्यों यूपी और राजस्थान तक पहुंच गई है. राजस्थान के जाट नेता हरि सिंह ने कहा कि हरियाणा आंदोलन के समर्थन में हर जिले में समितियां बनाई जा रही हैं और जल्द ही सरकार ने मांगें नहीं मानी राजस्थान से भी उग्र प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. हरियाणा के जाटों के समर्थन में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शामली और मेरठ में भी जाटों ने आरक्षण को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment