नयी दिल्ली: आइवरी तट के पास समुद्री डकैतों द्वारा अपहरण किए गए एक जहाज के चालक दल में शामिल दस भारतीयों को नाइजीरिया की नौसेना के सहयोग से बचा लिया गया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बताया कि पिछले शनिवार को जहाज का अपहरण कर लिया गया था जिस पर 11 भारतीय सवार थे. चालक दल दस भारतीय सदस्यों को बचा लिया गया है और 11वें की रिहाई का प्रयास जारी है. उस पर एक पाकिस्तानी नागरिक भी है और उसको भी बचाने का प्रयास चल रहा है.
सुषमा ने कहा कि समुद्री डकैतों ने पिछले शनिवार को आइवरी तट के पास ‘मैक्सिमस’ जहाज का अपहरण कर लिया गया था. हमारे आग्रह पर घाना और नाइजीरिया की नौसेना ने जहाज का पीछा किया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नाइजीरिया की नौसेना के सहयोग से हमने दस भारतीय नागरिकों को बचा लिया है. हम 11वें भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक को समुद्री डकैतों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं.’’
0 comments:
Post a Comment