गिरिराज सिंह : राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

--

- -Sponsor-
-
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को हवा दी है. गिरिराज सिंह ने कहा, ”जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के बिना भारत कभी विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है. उनके मुताबिक़ जनसंख्या को लेकर कोई क़ानून नहीं होने की वजह से जहां एक तरफ राम भक्तों की संख्या कम हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इससे सामाजिक समरसता बिगड़ रही है और देश तरक्की नहीं कर पा रहा है.”
राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या क़ानून नहीं होने से सनातन धर्मियों व राम भक्तों की संख्या घट रही है और ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर कैसे बन पाएगा. उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी क़ानून में यकीन रखती है, लेकिन सवाल यह है कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर अगर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ”अगर राम भक्तों की पर्याप्त संख्या नहीं बचेगी तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन सकेगा. गिरिराज सिंह ने चीन की जनसंख्या नीति से सीख लेने की बात भी कहीं. उन्होंने कहा, ”भारत को अगर विकसित राष्ट्र बनना है तो उसे चीन की तरह अपने यहां भी जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लागू करना ही होगा. सामजिक समरसता बरकरार रखने के लिए भी इस तरह का क़ानून बनना बेहद ज़रूरी है.”
उन्होंने इशारों में कहा कि अयोध्या और राम मंदिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है, इसलिए वह हर हाल में बनकर रहेगा. गिरिराज सिंह ने जेएनयू मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर फिर से निशाना साधा और यह सवाल उठाया कि आखिरकार वह पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे हैं. - Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment