मायावती का PM पर हमला....

-

- -Sponsor-
-

नई दिल्ली/लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला. संत रविदास की स्तुति और माथा टेकने पर तंज करते हुए मायावती ने कहा कि संत के आदर्शो और कर्मो को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है. सिर्फ मत्था टेकने से काम नहीं चलेगा.
इसके साथ ही मायावती ने संत रविदास की जयन्ती पर बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सहित अनेक नेताओं द्वारा रविदास की जन्मस्थली वाराणसी पर हाजिरी दिये जाने और मत्था टेके जाने का जिक्र किया. उन्होंने और कहा ‘वास्तव में उनके आदर्शो और कर्मो को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है.’
उन्होंने कहा ‘संतगुर रविदास जी के जन्मदिन पर वहां माथा टेकने के साथ-साथ नेताओं को उनके आदर्शो पर भी अमल का प्रयास करना चाहिये, तभी देश के गरीबों और शोषित जनता का सही रूप में भला होगा.’ मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को तो संत रविदास की जयन्ती मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
सख्त लहजे में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने सत्ता में आते ही बसपा सरकार द्वारा उनके नाम पर रखे गये संत रविदास नगर जिले का नाम बदलकर सपा ने भदोही कर दिया. बसपा मुखिया ने कहा कि खासकर आज के ‘संकीर्ण और जातिवादी’ दौर में उनके मानवतावादी संदेश और उपदेश की बहुत अहमियत है और मन को हर लिहाज से वाकई चंगा करने की जरूरत है.

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment