--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
न्यूज़: कन्हैया की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में तिरंगा लेकर आए वकीलों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मौजूद वकील भी दो गुटों में बटं गए हैं. कन्हैया के समर्थन और विरोध को लेकर नारेबाजी कर रहे ये वकीलों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए हैं. कुछ देर बाद कन्हैया कुमार की पेशी होने वाली है.
आपको याद दिला दें कि दो दिन पहले कोर्ट में कन्हैया की पेशी से पहले वकीलों की पत्रकारों और छात्रों से झड़प हो गई थी. इस झड़प में वकीलों ने छात्रों के साथ-साथ पत्रकारों पर भी हमला कर दिया था जिसमें कई पत्रकार घयाल हो गए थे.
LIVE UPDATE:
- पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार की वकीलों ने की पिटाई
- पटियाला हाउस कोर्ट में पथराव, कोर्ट परिसर से बाहर पत्थर फेंके गए
- पिटाई मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई हो, आरोपी का पेशा ना देखा जाए
- पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे कन्हैया, कुछ देर में होगी पेशी
- वकीलों के हंगामे और हाथापाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई गई
- कोर्ट परिसर में कन्हैया के समर्थक और विरोधी वकीलों के बीच हाथापाईं हुई.
- पटियाला हाउस कोर्ट में वकील दो गुट में बंट गए हैं. कन्हैया के समर्थन और विरोध को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए हैं.
- कन्हैया की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में तिरंगा लेकर आए वकीलों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज. इलाहाबाद की एसीजेएम – 8 की अदालत ने मुकदमा दर्द करने के आदेश दिए.
- पीटीआई की खबर जिसमें दावा किया गया है कि कन्हैया कुमार की गिरफ्तार अति उत्साह में की गई है. इस खबर पर बीएस. बस्सी ने कहा- आप या तो पीटीआई की खबर मान लो या जो जांच कर रहा है उसकी. आगे दिल्ली पुलिस कमिश्मर बीएस. बस्सी ने कहा- जेएनयू कार्यक्रम में छात्रों के अवाला कुछ बाहर के लोग भी थे, हम इस पहलू की भी जांच कर रहे हैं. हमारा रवैया हमेशा निष्पक्ष रहा है. जो लोग गिरफ्तार हुए वे जायज गिरफ्तार हुए. जांच हम कर रहे हैं सबूत है या नहीं ये दूसरे बता रहे हैं.
- वकील राजीव ने ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाने के लिए मांगी माफी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें माफ कर दिया. उनपर नहीं होगी कोई कार्रवाई
- जेएनयू रो पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान लगे वंदे मातरम के नारे लगे. नारे लगाने वाले वकील को हिरासत में लिया गया.
- पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी बोले कोर्ट में पेश करेंगे कन्हैया के खिलाफ सबूत, आज कोर्ट में होनी है कन्हैया की पेशी
- पीटीआई के मुताबिक गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा ऐसा लगता है कन्हैया ने देशद्रोही नारे नहीं लगाए, एबीपी न्यूज से गृह मंत्रालय के सूत्र बोले सिर्फ नारे लगाना ही देशद्रोह नहीं
- देश विरोधी नारे लगाते हुए कैद हुआ उमर खालिद समेत देशद्रोह के पांच आरोपी अभी तक फरार, पुलिस कर रही है छापेमारी
- दिल्ली की कोर्ट परिसर में मारपीट का आरोपी विक्रम चौहान निकला बीजेपी नेताओं का करीबी
- जेएनयू के बाद अब कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में देशविरोधी नारे लगे, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
आरोपी छात्रों की तलाश में दिल्ली से बिहार तक छापेमारी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जेएनयू कांड में भागे हुए आरोपी छात्रों की तलाश में छापेमारी हो रही है. जेएनयू ने छात्रों का पता और फोन नंबर बताया है. उनकी तलाश की जा रही है. सभी आरोपी छात्र फरार हैं. इनमें उमर खालिद, आशुतोष कुमार , अनिरबन भट्टाचार्यस रामा नागा और अनंत प्रकाश की तलाश में छापेमारी हो रही है. इनकी तलाश में यूपी, बिहार, श्रीनगर में छापेमारी हो रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि कन्हैया भी नारेबाजी में शामिल था और आजादी के नारे लगा रहा था.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment