--
-- Sponsored Links:-
स्पोर्ट्स न्यूज़: हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शामिल दो नई टीमें पुणे और राजकोट ने आज ड्रॉफ्ट के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था और अब राइसिंग पुणे सुपरजिआंट्स ने एक बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय टीम के वनडे और टी20 कप्तान एमएस धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है.
सोमवार को राइसिंग पुणे सुपरजिआंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ये बड़ा ऐलान करते हुए खुशी ज़ाहिर की. संजीव गोयनका ने कहा, मैं साल 2016 में बतौर कप्तान धोनी का पुणे की टीम में स्वागत करता हूं.”
वहीं राजकोट की टीम ने सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ब्रैंडन मैक्कुलम, जेम्स फॉक्नर और ड्वेन ब्रावो को चुना था.
जहां पुणे ने धोनी को बतौर अपने पहले खिलाड़ी 12.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था. वहीं राजकोट ने रैना को अपना पहला खिलाड़ी चुना था. जिसके बाद रैना ने ट्वीट कर कहा था,‘‘ राजकोट के लिये आईपीएल में खेलने को लेकर रोमांचित हूं. नये साथी खिलाड़ियों और गुजरात के लोगों के सहयोग का इंतजार है.’’
धोनी के बाद अजिंक्ये रहाणे को पुणे ने अपना दूसरा खिलाड़ी बनाते हुए 9.5 करोड़ की बोली लगाई. वहीं राजकोट ने रविन्द्र जडेजा को अपनी दूसरी पसंद बनाया है.
रहाणे-जडेजा के बाद पुणे ने अश्विन तो राजकोट ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान और चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज़ को अपना तीसरी पसंद बनाते हुए 7.5 करोड़ में खरीदा है.
बतौर चौथी पसंद पुणे ने ऑस्ट्रेलियाई और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को 5.5 करोड़ में वहीं राजकोट ने चौथी पसंद के रूप में ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर जेम्स फॉक्नर को खरीदा.
आखिरी और पांचवी खिलाड़ी के रूप में पुणे ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी को वहीं राजकोट ने ड्वेन ब्रावो को 4 करोड़ में खरीदा.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment