दलित छात्र ने की खुदकुशी, केंद्रीय मंत्री पर केस दर्ज....

--


न्यूज़: हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित हॉस्टल के कमरे में पीएचडी के एक दलित छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह हॉस्टल से निकाले जाने की वजह से बहुत दुखी थी. इस मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, यूनिवर्सिटी के वीसी, ABVP  कार्यकर्ता और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर दलित छात्र को उकसाने का आरोप लगा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर छात्र की शिकायत करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाही की सिफारिश की थी. इस घटना के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी और जेएनयू में छात्र संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बंद का ऐलान किया है. 
साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि रविवार को पीएचडी के छात्र वेरमूला रोहित ने हॉस्टल में फांसी  लगा ली. पिछले साल अगस्त में एक छात्र नेता पर हमला करने के आरोप में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया था. हालांकि, बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निलंबन वापस ले लिया था.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. एक छात्र संगठन उसके शव को लेकर रात भर धरने पर बैठा रहा. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.
बताते चलें कि वेरमूला रोहित पिछले दो साल से हैदराबाद यूनिवर्सिटी से विज्ञान प्रौद्योगिकी और समाज विषय पर रिसर्च कर रहा था. इस बीच अगस्त, 2015 में एक छात्र नेता पर हुए हमले के केस में उसके साथ पांच छात्रों को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था. इसकी वजह से वह बहुत अवसाद में था.

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment