--
-- Sponsored Links:-
न्यूज़: हरियाणा के जींद के खेड़ी तलोड़ा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच राकेश की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में तीसरे मुख्य आरोपी विजय को सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को गांव खेड़ी के नवनिर्वाचित सरपंच राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रहे सतबीर पर लगे थे. सतबीर और उसके परिजनों ने राकेश की दिनदहाड़े उसी के मकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने मृतक के भाई बालकिशन की शिकायत पर सतबीर, रामनिवास, विजय और जगजीवन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. सतबीर और रामनिवास पुलिस रिमांड पर हैं. गुरुवार शाम को पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे मुख्य आरोपी विजय को भी गिरफ्तार कर लिया.
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
सीआईए प्रभारी सुखबीर ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी विजय को शुक्रवार को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. उधर, राकेश की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
सीआईए प्रभारी सुखबीर ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी विजय को शुक्रवार को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. उधर, राकेश की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
ग्रामीणों ने SP से की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने नौ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी अभिषेक जोरवाल को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे.
ग्रामीणों ने नौ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी अभिषेक जोरवाल को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment