--
-- Sponsored Links:-
न्यूज़: बिहार के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्याल में वित्तीय अनियमितताओं का दावा करने वाली रिंकी और उनके पति पृथ्वीराज यदुवंशी को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
रिंकी यदुवंशी ने मधेपुरा में स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्याल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं को उजागर करने का दावा किया था. जिसमें करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है. उसी के बाद से रिंकी और उनके पति को लगातार धमकी मिल रही थी.
शुक्रवार को यदुवंशी दंपत्ति जिले के एसपी आशीष कुमार के पास सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कुख्यात बदमाश पिंटू यादव उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.
एसपी आशीष ने दोनों की बात सुनने के बाद जल्द ही उन्हें पुलिस सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में एसपी ने थाने को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए जांच के लिए कहा है.
बताते चलें कि करोड़ों के जिस घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा यदुवंशी दंपत्ति ने किया है, उसकी चपेट में कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और परिसंपदा अधिकारी भी आ गए हैं. उन्हें धमकी देने वाला अपराधी पिंटू परीक्षा नियंत्रक का रिश्तेदार बताया जाता है.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment