घर में घुस कर वर्दीधारियों ने की छेड़छाड़-by Online News Update By Police Prahari


हल्ला मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने सिपाहियों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। एसपी ने मामले में जांच कराकर सिपाहियों को निलंबित किए जाने का आश्वासन दिया है।

कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला बड़ीहाट निवासी एक महिला का पास के ही रहने वाले फिरदौस से पुराना विवाद चल� रहा है। महिला का कहना है कि उसके घर पर कोतवाली नगर के दो सिपाही रमाशंकर व राकेश कुमार आते रहते हैं।

इन सिपाहियों के बल पर वह उनकी चार पुत्रियों� को परेशान करता है। जिसके चलते पुत्रियों का स्कूल व कोचिंग जाना बंद हो� गया था। गुरुवार रात आठ बजे के करीब में दोनों सिपाही नशे में धुत होकर घर में घुस आए। उसकी सबसे छोटी बेटी का हाथ पकड़कर उसे सिपाही ले जाने लगा।� जिसका विरोध अन्य बहनों ने किया।

विरोध करने पर बहनों की पिटाई कर दी गई। चीख पुकार पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने सिपाहियों को पकड़ लिया।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment