मुस्लिम बोले जय श्रीराम
as per Amar Ujala प्रदेश के कई हिस्से जहां सांप्रदायिक संघर्ष की आंच में झुलस रहे हैं वहीं बिधनू के कठारा गांव में हिंदू-मुसलमानों ने प्रेम और भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश की कि गांव का हर शख्स वाह-वाह कर उठा।
यहां रामलीला के मंच पर मुहर्रम के ताजिए रखे गए। मंच के नीचे हिंदू-मुस्लिम गले मिले। करीब आधा घंटे तक ताजिए मंच की शान बने रहे और उसके बाद रामलीला शुरू हुई।
कठारा गांव में करीब 1600 हिंदू और साढ़े पांच सौ की मुस्लिम आबादी है। यहां हर साल दशहरे वाले दिन से रामलीला शुरू होती है। इस बार इसी दौरान मुहर्रम पड़ जाने से पुलिस के सामने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए।
प्रदेश के कई हिस्सों में बवाल के कारण गांव वाले भी सशंकित थे। इस पर थाने में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। दोनों पक्षों से मोहम्मद तसलीम, हलीम, दिलदार खां, आरिफ, बालेंद्र सिंह राठौर, कमल सिंह, अनिरूद्ध सिंह और अजय गुप्ता पुलिस के साथ बैठे।
पुलिस ने सुरक्षा का मुद्दा रखा और रामलीला व मुहर्रम में शांति बनाए रखने के लिए रास्ता बताने को कहा। दोनों पक्षों के लोगों ने काफी मंथन के बाद भाईचारे की नई मिसाल कायम करने का फैसला लिया।
तय हुआ कि इस बार रामलीला की शुरूआत मंच पर तजिए रखने के बाद की जाएगी। इस पहल से एक बार तो पुलिस वाले हक्का-बक्का रह गए, लेकिन जब दोनों पक्षों ने सहमति जताई तो पुलिस ने भी हामी भर दी।
तय हुआ कि इस बार रामलीला की शुरूआत मंच पर तजिए रखने के बाद की जाएगी। इस पहल से एक बार तो पुलिस वाले हक्का-बक्का रह गए, लेकिन जब दोनों पक्षों ने सहमति जताई तो पुलिस ने भी हामी भर दी।
Live News Update By Police Prahari Weekly News
0 comments:
Post a Comment