as per अमर उजाला,
कानपुर में जिला प्रशासन और दाल मिलर्स एसोसिएशन की घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को शहर के तीन विशेष बिक्री केंद्रों से अरहर और अन्य दालें सस्ती बेची गईं। दाल की जमाखोरी न हो इसलिए ये गुरुवार घोषणा की गई थी।
इस दौरान दाल खरीदने की होड़ मची रही। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सिलसिला शाम चार बजे तक चलता रहा। भन्नानापुरवा में कुछ देर खड़े होकर डीएम कौशलराज शर्मा ने खुद दाल बेची।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 91 क्विंटल दाल बेची गई। बिक्री आज भी जारी रहेगी।
प्रशासन की ओर से शहर में खोले गए सस्ती दालों के आउटलेट से गल्ला व्यापारियों में खलबली मच गई है। प्रशासन और दाल मिलर्स एसोसिएशन 160 रुपये किलो फूल दाल बेच रहा है इसलिए कलक्टरगंज के दुकानदार शनिवार से एक रुपये सस्ती 159 रु. किलो में दाल बेचेंगे।
Online News Update By Police Prahari
कानपुर में जिला प्रशासन और दाल मिलर्स एसोसिएशन की घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को शहर के तीन विशेष बिक्री केंद्रों से अरहर और अन्य दालें सस्ती बेची गईं। दाल की जमाखोरी न हो इसलिए ये गुरुवार घोषणा की गई थी।
इस दौरान दाल खरीदने की होड़ मची रही। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सिलसिला शाम चार बजे तक चलता रहा। भन्नानापुरवा में कुछ देर खड़े होकर डीएम कौशलराज शर्मा ने खुद दाल बेची।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 91 क्विंटल दाल बेची गई। बिक्री आज भी जारी रहेगी।
प्रशासन की ओर से शहर में खोले गए सस्ती दालों के आउटलेट से गल्ला व्यापारियों में खलबली मच गई है। प्रशासन और दाल मिलर्स एसोसिएशन 160 रुपये किलो फूल दाल बेच रहा है इसलिए कलक्टरगंज के दुकानदार शनिवार से एक रुपये सस्ती 159 रु. किलो में दाल बेचेंगे।
Online News Update By Police Prahari
0 comments:
Post a Comment