as per ABP:
फिल्म 'मै और चार्ल्स' के ट्रेलर ने तो खूब सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन अब इस फिल्म का एक हॉट गाना 'वो तो यही है लेकिन' रिलीज हो गया है.
ये गाना अभिनेता रनदीप हुड्डा और तीन अभिनेत्रियां जिसमें एक रिचा चड्ढा भी है पर फिल्माया गया. इस गाने में कई बोल्ड सीन है.
बता दें इस फिल्म में रणदीप हूडा और रिचा चड्ढा लीड रोल में हैं. रिचा चड्ढा ने अपना बोल्ड अंदाज तो ट्रेलर लॉन्च पर ही दिखा दिया था जब उन्होंने कैमरे के सामने ही रनदीप हुड्डा को किस किया था.
ट्रेलर में चार्ल्स के बारे में वो एक सीन में कहती हैं, ‘...और जब वो मुझे देखता है तो आई फील लाइक हैविंग सेक्स विद हिम’. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म में बोल्डनेस का कौन सा लेवल देखने को मिलने वाला है. यहां पर ट्रेलर देख सकते हैं.
Live News Updates by Police Prahari
0 comments:
Post a Comment