यूपी: चुनाव आ गए, अब रामलला भी आंएगे…

--

 यूपी विधानसभा चुनाव हो और विवादित राम मंदिर का मुद्दा न उछले ऐसा कैसे हो सकता है। इस बार भी इस मुद्दे को हवा देने के लिए हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी आगे है। वहीं अगर बात करें सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की तो वह भी इस बार राम मंदिर मुद्दे को भुनाने में लगी है। मुल्ला मुलायम की छवि से बाहर निकलकर मुलायम सिंह यादव भी राम नाम के सहारे चुनाव में अपनी पार्टी की नैया पार कराने की जुगत में जुट गए हैं।
-- --
--

अयोध्या में रामायण संग्राहालय की घोषणा करेंगी केंद्र सरकार
मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा अयोध्या में रामायण संग्राहालय की घोषणा करेंगे। वह यहां संतों के साथ बैठक भी करेंगे हनुमान गढ़ी और रामलला के मंदिर में दर्शन भी करेंगे और विश्व हिंदू परिषद के कारसेवक पुरम में कार्यकर्ता सम्मेलन भी करेंगे। वैसे तो रामायण संग्रहालय राम सर्किट का एक हिस्सा है जिसकी घोषणा बहुत पहले ही केंद्र सरकार ने की थी। लेकिन महेश शर्मा को भी इसकी याद तभी आई जब यूपी के चुनाव ने दस्तक दिया। मकसद है इसी बहाने राम के मुद्दे को चुनाव में गर्माना।
अखिलेश सरकार ने राम इंटरनेशनल थीम पार्क का किया ऐलान 
लेकिन अब राम नाम की लूट में समाजवादी पार्टी भी शामिल हो गई है। महेश शर्मा अयोध्या आते उससे पहले ही सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक करके ऐलान कर दिया कि राज्य सरकार अयोध्या में राम के ऊपर एक इंटरनेशनल थीम पार्क बनाएगी। इस थीम पार्क में रामायण से जुड़ी चीजों को एनिमेशन के जरिए दिखाया जाएगा और रामायण से संबंधित चित्र भी लगेंगे। यहां रामायण से जुड़ी कहानियों की फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इसे बनाने में करीब 22 करोड़ो रुपए की लागत आएगी।
सबने जपा राम का नाम
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा जिस रामायण संग्रहालय की घोषणा मंगलवार को करेंगे उसके लिए अभी जमीन का चुनाव तक नहीं हो सका है। लेकिन वोट के लिए राम नाम जपने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता। पिछले महीने राहुल गांधी ने अयोध्या आकर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए थे। पार्टियों का रुख देखकर तो यही लगता है यूपी चुनाव में एक बार फिर से अयोध्या और राम को मुद्दा बनाने की जोरदार कोशिश होगी।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment