आखिर कहां आ रहे हैं पाकिस्तान मूल के गायक अदनाम सामी

--

 अपने एक ट्विट से पाकिस्तान और हिन्दुस्तान में खलबली मचाने वाले पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में अपना लाइव शो करने अा रहे हैं। यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी (आईआईटी) के अंतराग्नि समारोह में अदनान शामिल होंगे।
-- --
--




पीओके में भारतीय सेना की तरफ से हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सामी ने पीएमओ इंडिया और भारतीय सेना को बधाई दी थी। सामी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “आतंकवादियों के खिलाफ शानदार, सफल और सूझबूझ भरे आक्रमण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और हमारी वीर सशस्त्र सेना को बहुत बड़ी बधाई और सलाम.” पाकिस्तान के कई बड़े अख़बारों में इस ट्वीट को लेकर खूब चर्चा रही। अदनान सामी के इस ट्वीट को ट्विटर पर काफी प्रतिक्रिया मिली। जहां पाकिस्तान के लोग सामी की आलोचना करने में लगे हुए थे वहीं भारतियों से उन्होंने समर्थन बटोरा था। अदनान का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। उनके पिता पाकिस्तान एयरफोर्स में थे। पाकिस्तान की तरफ से कई देशों के लिए राजनयिक के रूप में भी नियुक्त हुए थे। अदनान सामी तब भी चर्चा में रहे थे जब उन्होंने अपना 160 किलो वजन घटाने में कामयाबी हासिल की थी। उन्हें हाल ही में भारत की नागरिकता मिली है। कानपुर आईआईटी में वह 23 अक्टूबर की शाम अंतराग्नि कार्यक्रम में आने वाले हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ भारत का माहौल गर्म है ऐसे में अदनान सामी का यह कार्यक्रम भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में चर्चा का विषय बनेगा।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment