यूपी: कांग्रेस को लग सकता है बहुत बड़ा झटका

--
 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि सीनियर कांग्रेस नेता और कभी गांधी परिवार की करीबी रही रीता बहुगुणा जोशी की बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

-- --
--

रीता पिछले कई महीनो से कांग्रेस से नाराज चल रही है।लखनऊ के कैंट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी को हाल में कांग्रेस में हुए फेरबदल में दरकिनार कर दिया गया था उन्हें पार्टी ने कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है जिससे वो खफा है।

रीता बहुगुणा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा में भी कहीं नजर नहीं आई, माना जा रहा है कि वो नाराज हैं और बीजेपी का दामन थाम सकती है। हालांकि रीता बहुगुणा जोशी ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

कांग्रेस की यूपी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं रीता

67 वर्षीय रीता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हेमवती नदंन बहुगुणा की बेटी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की बहन हैं। वे कांग्रेस की यूपी प्रदेश अध्यक्ष और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं। 2014 में उन्होंने लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गई थीं।राजनीति में आने से पहले वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री पढ़ाती थीं। रीता बहुगुणा जोशी बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए जेल भी जा चुकी हैं।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment