बेंगलुरु में आरएसएस नेता की हत्‍या के बाद.......

--
 बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। गौर हो कि शहर की कामराज रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की रविवार को हत्या कर दी। रुद्रेश की हत्या से आरएसएस और बीजेपी के लोगों में आक्रोश व्‍याप्‍त है। बीजेपी ने हमले की निंदा करते हुए घटनास्थल पर धरना दिया। पार्टी ने हत्या के विरोध में शिवाजीनगर बंद का एलान किया है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर के दफ्तर तक मार्च भी निकाला जाएगा। प्रशासन ने एहतियातन बेंगलुरु के 4 पुलिस थानों में धारा 144 लगा दी है। ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्‍त पुलिस बलों की तैनाती की गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

-- --
--


पुलिस ने कहा कि पेशे से खुदरा व्यापारी 35 वर्षीय रूद्रेश पास ही में आयोजित संघ की बैठक से वापस लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसे बाइक से गिरा दिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। रूद्रेश को ब्रोइंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। हालांकि संघ के शहर प्रवक्ता राजेश पद्मार ने आरोप लगाया कि वह संगठित तरीके से संघ के कार्यकर्ताओं को मिटाने का सिलसिला है। उन्होंने कहा कि हत्या के विरोध में आरएसएस सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।
आरएसएस नेता की हत्या की खबर आस-पास के इलाकों में फैलते ही दर्जनों आरएसएस कार्यकर्ता कमर्शल रोड पुलिस स्टेशन पर जुट गए। आक्रोशित आरएसएस कार्यकर्ता थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे और रुद्रेश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कमर्शल रोड को एक घंटे से भी ज्यादे समय तक के लिए जाम कर दिया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया। बाद में प्रदर्शनाकारी उस जगह पर पहुंचे जहां रुद्रेश की हत्या हुई थी, और धरने पर बैठ गए। पुलिस के आलाधिकारी भी कमर्शल स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पहुंचे। अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment