--
-- --
--
कश्मीर घाटी में आतंक के इस नए प्लान का जिम्मा मुज़फ़्फ़राबाद (POK)में बैठे अल उमर मुजाहिद्दीन के सरगना मुश्ताक़ ज़रगर को दिया गया है। मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला मुस्ताक ज़रगर आतंक का पुराना चेहरा है। जिसे मसूद अज़हर के साथ IC 814 विमान अपहरण के बाद कंधार ले जाकर छोड़ा गया था।
ख़ुफ़िया एजेंसी के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कश्मीर में हिंसा और आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का नया प्लान तैयार हुआ है। 100 दिनों के हिंसक आंदोलन के दौरान कश्मीर में निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों को फिर से हमले के लिए तैयार किया गया है।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अल उमर मुजाहिद्दीन, हरकत उल अंसार/मुजाहिद्दीन, अल बदर, इख्वानल उल मुजाहिद्दीन और अल जेहाद फ़ोर्स को ज़िंदा करने का प्लान बनाया गया है। साथ ही जैश, लश्कर और हिज़्बुल जैसे बड़े आतंकी संगठनों को कश्मीर के बाहर बड़े हमले का जिम्मा सौंपा गया है।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में मौजूद 250 आतंकियों में से 107 लोकल आतंकी हैं। उनको ISI नए प्लान के तहत चुपचाप सुरक्षा बलों पर हमला करके छिपने का प्लान दिया है। कश्मीर में मौज़ूद आतंकी कश्मीर पुलिस के जवानों से छीने हथियारों के जरिये सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं।
ख़ुफ़िया एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी हथियार लूटने के लिए पुलिस बलों को ज्यादा से ज्यादा निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं। ISI के इस नए प्लान की शुरुआत पत्त्थरबाज़ों की आड़ में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने के ख़तरनाक प्लान से शुरू हुआ।
जाकुरा में हमले से पहले ही अल उमर मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने श्रीनगर के नौहट्टा चौक पर तैनात CRPF के कमांडेंट पर हमला करने का रचा था प्लान।
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अल उमर मुजाहिद्दीन घाटी में तैनात सुरक्षा बलों पर हमले तेज़ करेगा और साथ ही ये हमले उन आबादी वाले इलाकों में अंजाम देने की फ़िराक़ में हैं जहाँ आसानी से छिपा जा सके।
-- Sponsored Links:-
नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान हर दिन भारत के
खिलाफ नई साजिश रच रहा है। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में निष्क्रिय हो चुके आतंकी
संगठनों को फिर से हमले कि लिए तैयार कर रही है।
-- --
--
कश्मीर घाटी में आतंक के इस नए प्लान का जिम्मा मुज़फ़्फ़राबाद (POK)में बैठे अल उमर मुजाहिद्दीन के सरगना मुश्ताक़ ज़रगर को दिया गया है। मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला मुस्ताक ज़रगर आतंक का पुराना चेहरा है। जिसे मसूद अज़हर के साथ IC 814 विमान अपहरण के बाद कंधार ले जाकर छोड़ा गया था।
ख़ुफ़िया एजेंसी के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कश्मीर में हिंसा और आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का नया प्लान तैयार हुआ है। 100 दिनों के हिंसक आंदोलन के दौरान कश्मीर में निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों को फिर से हमले के लिए तैयार किया गया है।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अल उमर मुजाहिद्दीन, हरकत उल अंसार/मुजाहिद्दीन, अल बदर, इख्वानल उल मुजाहिद्दीन और अल जेहाद फ़ोर्स को ज़िंदा करने का प्लान बनाया गया है। साथ ही जैश, लश्कर और हिज़्बुल जैसे बड़े आतंकी संगठनों को कश्मीर के बाहर बड़े हमले का जिम्मा सौंपा गया है।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में मौजूद 250 आतंकियों में से 107 लोकल आतंकी हैं। उनको ISI नए प्लान के तहत चुपचाप सुरक्षा बलों पर हमला करके छिपने का प्लान दिया है। कश्मीर में मौज़ूद आतंकी कश्मीर पुलिस के जवानों से छीने हथियारों के जरिये सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं।
ख़ुफ़िया एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी हथियार लूटने के लिए पुलिस बलों को ज्यादा से ज्यादा निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं। ISI के इस नए प्लान की शुरुआत पत्त्थरबाज़ों की आड़ में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने के ख़तरनाक प्लान से शुरू हुआ।
जाकुरा में हमले से पहले ही अल उमर मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने श्रीनगर के नौहट्टा चौक पर तैनात CRPF के कमांडेंट पर हमला करने का रचा था प्लान।
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अल उमर मुजाहिद्दीन घाटी में तैनात सुरक्षा बलों पर हमले तेज़ करेगा और साथ ही ये हमले उन आबादी वाले इलाकों में अंजाम देने की फ़िराक़ में हैं जहाँ आसानी से छिपा जा सके।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment