OMG : ये क्या करने जा रहे रामदेव

--

 योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतीयों से मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील की है।रामदेव का कहना है कि चीन अपना सामान बेचकर भारत से पैसा कमा रहा है और उससे पाकिस्तान की मदद कर रहा है।
-- --
--


एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में जब बाबा रामदेव से पूछा गया कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने पर उनकी राय क्या है तो उन्होंने जवाब दिया ‘कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं। लेकिन क्या इन लोगों में आत्मा है? ये लोग सिर्फ अपनी फिल्म के बारे में सोचते हैं, करोड़ों कमाते हैं और बिरयानी खाते हैं। ये लोग उरी और दूसरी जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों में भारतीय सैनिकों की शहादत पर कुछ क्यों नहीं बोलते?’
हालांकि रामदेव ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में योगा कैंप लगाने से गुरेज नहीं है, क्योंकि योगा भी एक कला है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान में पतंजलि यूनिट लगाने को भी तैयार हैं लेकिन पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की तरह वे इससे मुनाफा नहीं कमाएंगे बल्कि जो कमाई होगी उसको पाकिस्तानी लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment