नेताजी का हर फैसला है सिर-माथे पर : आनंद भदौरिया

--

 सीतापुर : सीतापुर। बचपन से ही मैं समाजवादी सिद्धांतों पर चला हूं। इसलिए नेताजी पर अपमानजनक टिप्पणी करना तो दूर इसके बारे में सोचना भी मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है। यह बात सोमवार को सपा से निष्कासित विधान परिषद सदस्य आनंद भदौरिया ने अपने आवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कही।
-- --
--

 खीरी जनपद में कई स्थानों पर प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मान समारोह कर लौटे आनंद भदौरिया ने कहा कि नेताजी का हर फैंसला सिर-माथे पर है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फैसले को अन्तिम सांस तक मानूंगा। उन्होंने कहा कि मैं साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से युवाओं से अपील करता हूं कि वह जोश में होश न खोए और अपने पर किसी को भी अंगुली उठाने का मौका न दें। पार्टी बड़ी और सर्वोपरि है, हर समय पार्टी की बेहतरी, मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति करुंगा तो सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथ ही।  
 
 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment