धांधली के आरोप में स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR

--

 राष्ट्रीय महिला आयोग में गलत तरीके से 85 नियुक्तियां करने का आरोप झेल रही स्वाति मालीवाल की मुश्किल बढ़ गई हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत स्वाति मालीवाल सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
-- --
--


इस मामले पर स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि पता चला की FIR हुई है। जब गलत काम नहीं किया हो तो भगवान से भी नहीं डरना चाहिए। सिस्टम को बदलने के लिए काम करेंगे तो कुर्बानी तो देनी पड़ेगी। उन्होंने लिखा कि जो भर्ती का तरीका DCW में सालो से अपनाया गया वही अपनाया है।
बता दें कि दिल्ली महिला की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने आयोग में गलत तरीके से 85 नियुक्तियों और गलत सैलरी देने की शिकायत एसीबी से की थी जिसके बाद सोमवार को एसीबी ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से पूछताछ की थी। करीब 2 घंटे तक चली पूछताछ में एसीबी की टीम ने स्वाति मालीवाल से 27 सवालों के जवाब मांगे थे। इस दौरान एसीबी ने कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए थे।
अपनी शिकायत में बरखा सिंह ने दावा किया था कि आप के कई समर्थकों को डीसीडब्ल्यू में पद दिया गया है। बरखा सिंह ने अपनी शिकायत में 85 लोगों का नाम दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इन्हें ‘बिना अपेक्षित योग्यता’ के नौकरी दी गई है।
DAILY LIVE UPDATE : POLICE PRAHARI NEWZ



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment