--
लखनऊ (जेएनएन)। मऊ के कौमी एकता दल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने गुरुवार को कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया से मुलाकात की। रामूवालिया ने मुख्तार की अगुवानी की। वह काफी देर तक वहां रहे। रामूवालिया मुख्तार को छोडऩे भी बाहर आये। हालांकि पूछे जाने पर रामूवालिया ने कहा कि उस समय कई विधायक साथ थे।
-- --
--
समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल के विलय से पहले ही मुख्तार अंसारी को आगरा जेल से लखनऊ भेज दिया गया था। कौएद का मुख्यमंत्री ने विलय निरस्त किया तो यह अनुमान लग रहा था कि मुख्तार को वापस आगरा जेल भेज दिया जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ। गुरुवार को जब कारागार मंत्री ने मुख्तार अंसारी को खासा महत्व दिया तो यह चर्चा तेज हो गयी कि आखिर इस दरियादिली की क्या वजह है।
हालांकि जब बलवंत सिंह रामूवालिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो सभी विधायक और मंत्री को छोडऩे बाहर आता हूं। जिस समय बाहर निकला उस समय चार पांच विधायक थे। उनका कहना था कि जेल का मंत्री हं तो कोई भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 24 से ज्यादा विधायक मुझसे मिलने आये थे। रामूवालिया ने यह भी कहा कि मुख्तार ने कल आजम खां से भी मुलाकात की थी। इसमें हैरान होने की क्या बात है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्तार ने अपनी बीमारी के बारे में जरूर बताया लेकिन कोई सुविधा नहीं मांगी।
-- Sponsored Links:-
लखनऊ (जेएनएन)। मऊ के कौमी एकता दल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने गुरुवार को कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया से मुलाकात की। रामूवालिया ने मुख्तार की अगुवानी की। वह काफी देर तक वहां रहे। रामूवालिया मुख्तार को छोडऩे भी बाहर आये। हालांकि पूछे जाने पर रामूवालिया ने कहा कि उस समय कई विधायक साथ थे।
-- --
--
समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल के विलय से पहले ही मुख्तार अंसारी को आगरा जेल से लखनऊ भेज दिया गया था। कौएद का मुख्यमंत्री ने विलय निरस्त किया तो यह अनुमान लग रहा था कि मुख्तार को वापस आगरा जेल भेज दिया जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ। गुरुवार को जब कारागार मंत्री ने मुख्तार अंसारी को खासा महत्व दिया तो यह चर्चा तेज हो गयी कि आखिर इस दरियादिली की क्या वजह है।
हालांकि जब बलवंत सिंह रामूवालिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो सभी विधायक और मंत्री को छोडऩे बाहर आता हूं। जिस समय बाहर निकला उस समय चार पांच विधायक थे। उनका कहना था कि जेल का मंत्री हं तो कोई भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 24 से ज्यादा विधायक मुझसे मिलने आये थे। रामूवालिया ने यह भी कहा कि मुख्तार ने कल आजम खां से भी मुलाकात की थी। इसमें हैरान होने की क्या बात है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्तार ने अपनी बीमारी के बारे में जरूर बताया लेकिन कोई सुविधा नहीं मांगी।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment