इटावा-भिंड लाइन पर चली-ग्वालियर लिंक एक्सप्रेस

--
 इटावा ( जेएनएन)। भिंड रेल लाइन पर झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई। झांसी से चलकर रात साढ़े दस बजे ट्रेन जिले के लिए खुशियां लेकर पहुंची। इटावा, भिंड, ग्वालियर रेल लाइन पर 27 फरवरी से डेमू ट्रेन शुरू हुई थी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु व जल संसाधन एवं गंगा विकास मंत्री उमाभारती ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलभवन दिल्ली से झंडी दिखाकर ट्रेन को झांसी से रवाना किया। रात दस बजे ट्रेन के इटावा पहुंचने पर लोगों ड्राइवर व गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया।


-- --
--


भिंड-इटावा रेल परियोजना काफी महत्वपूर्ण है, जो सालों के इंतजार के बाद इसी साल फरवरी से शुरू हुई। इटावा से ग्वालियर के लिए अभी तक रोज सिर्फ एक डेमू सवारी गाड़ी चल रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन की लंबे समय से मांग चल रही।


जनता की मांग पर रेल मंत्रालय ने गुरुवार से लिंक एक्सप्रेस शुरू की। इससे यहां के लोग भिंड, ग्वालियर, डबरा, दतिया व झांसी के साथ इन्दौर तक की यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। शनिवार को झांसी और रविवार को इटावा से नहीं जाएगी। गुरुवार शाम ग्वालियर से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्रेन को इटावा के लिए रवाना किया।


इटावा से भोर में रवाना होगी लिंक एक्सप्रेस

लिंक एक्सप्रेस 21801 झांसी से शाम 5.25 बजे रवाना होगी, जो 5.47 पर दतिया, 6.11 पर डबरा, 7 बजे ग्वालियर, 9.45 भिंड और 10.45 पर इटावा पहुंचेगी। इसी प्रकार 21802 सुबह 4.30 बजे इटावा से रवाना होगी, जो 5.15 बजे भिंड, 7.50 पर ग्वालियर, 8.57 पर डबरा, 9.25 पर दतिया तथा 10.5 मिनट पर झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन ही चलेगी।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment