यूपी में महात्मा गांधी का हुआ अपमान

--

-- --
--
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अपमान का मामला सामने आया है। बापू की प्रतिमा पर किसी ने समाजवादी पार्टी की टोपी और दुपट्टा पहना दिया। मामले की मजिस्ट्रेट जांच हो रही है।
मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके के कंपनी बाग में बापू की पीतल की एक मूर्ति लगी है। परसों सुबह रोज की तरह लोग पार्क में टहलने के लिए पहुंचे तो बापू को इस हाल में देखकर हैरान रह गए। उनकी मूर्ति पर समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहनाया गया था। इतना ही नहीं बापू की मूर्ति से चश्मा भी गायब था।
मुरादाबाद में कल ही मेयर के लिए उपचुनाव हुए हैं। इससे पहले शहर में उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार हो रहा था। आसपास के लोग बता रहे हैं कि इस पार्क में समाजवादी पार्टी का एक कार्यक्रम हुआ था और उसी के बाद कुछ लोगों ने बापू की मूर्ति को ये टोपी और दुपट्टा पहना दिया।
बापू की प्रतिमा के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है। प्रशासन तक बात पहुंची तो फौरन मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए। दोषियों पर अब कार्रवाई की बात हो रही है।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment