बुलंदशहर गैंगरेप: पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम अखिलेश

--

-- --
--

बुलंदशहर:  बुलंदशहर गैंगरेप के आरोपी जमीन में छिप गए या आसमान की ओट लिए हुए, ये यूपी पुलिस को मालूम नहीं है। अभी तक सारे आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. सदमे में डूबे परिवार से लखनऊ में आज सीएम अखिलेश यादव मिलने वाले हैं। इस बीच गैंगरेप को लेकर फिर गाली का दौर शुरू हुआ है। ठीक वैसे ही जैसे मायावती को गाली के बाद शुरू हुआ था।
यूपी में मां, बहन, पत्नी, बेटी की गाली ही दी जाएगी या उनकी सुरक्षा और इज्जत के बारे में भी कोई सोचेगा? पहले राजनीतिक लड़ाई में बीजेपी के नेता रहे दयाशंकर सिंह ने मायावती को गाली दी। फिर बदले में बीएसपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह की पत्नी-बेटी को गाली दी।
ये सारा विवाद थमा भी नहीं था कि बुलंदशहर में एनएच 91 से सटे खेतों में मां-बेटी के साथ गुंडों के गैंग ने रेप किया। हफ्ता गुजरने को है। रेप के सारे आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है। मां-बेटी अपने जख्मों के साथ सिसक रही हैं।
बुलंदशहर में जो परिवार गैंगरेप का शिकार हुआ उससे लखनऊ में यूपी के सीएम अखिलेश यादव मिलने वाले हैं.? आरोपियों को तो पकड़ नहीं पाए। उल्टे उनकी नाक के नीचे गैंगरेप की वारदात को लेकर भद्दी जुबान बोली जा रही है।
पहले यूपी के मंत्री आजम खान ने गैंगरेप को वोट के लिए राजनीतिक साजिश करार देकर गंदी बात की। उसके जवाब में यूपी बीजेपी के प्रवक्ता ओपी सिंह ने बीवी-बेटी को लेकर आजम खान को गाली दे दी। गाली पर हंगामा मचा है लेकिन बीजेपी नेता गंदी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
सीएम अखिलेश यादव से शिकायत दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को भी है। मायावती और उनके नेताओं ने दयाशंकर की गाली के जवाब में नाबालिग बेटी को गाली दी थी। दयाशंकर सिंह को तो अखिलेश यादव की पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया। आज जमानत पर सुनवाई के बाद तय होगा कि दयाशंकर जेल में रहेंगे या बाहर निकलेंगे। स्वाति का सवाल है कि मायावती और उनके नेताओं का क्यों कुछ नहीं हुआ।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment