सब जगह छाए रजनीकांत,चल गया कबाली का 'जादू'

--

-- --
--
नई दिल्ली: दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कबाली' आज रिलीज हो गई। चेन्नई के एक थियेटर में फिल्म सुबह 4 बजे ही रिलीज हो गई। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। चेन्नई, बैंगलोर के लगभग सभी सिनेमाघरों में सभी शोज हाउसफुल है। कई जगहों पर उनके फैंस से एक ही दिन फिल्म को दो-से तीन बार देखने के लिए फिल्म की टिकटें खरीदी है। 'कबाली' दुनियाभर के 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
रजनीकांत के फैंस में उनका क्रेज इस कद्र है कि 'कबाली' की टिकट लेने के लिए रात से ही लोग टिकट काउंटर पर जमा हो गए थे। रजनीकांत के फैन्स ने टिकट नहीं मिलने पर चेन्नई के कासी थियेटर में हंगामा भी किया। टिकट नहीं मिलने वालों का आरोप है कि फिल्म के प्रोड्यसर ने थियेटर मालिक के साथ मिलकर सारे टिकट कंपनियों को दे दिए हैं और काउंटर पर टिकट मिले ही नहीं। मुंबई के थियेटर के अंदर फिल्म देखने से पहले फैंस ने जश्न मनाया।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment