बिना पैन कार्ड के भारी लेन-देन करने वाले हो जायें सावधान !

--

-- --
--
अगर आपने बिना पैन कार्ड का डिटेल भरे बड़ी धनराशि का बैंक के माध्यम से लेन-देन किया है तो सावधान हो जाएं। आयकर विभाग ने ऐसे लोगों की लंबी सूची तैयार की है जिन्होंने ऐसा किया है। शुरुआती तौर पर IT विभाग ऐसे 7 लाख लोगों को पत्र लिखने वाला है और उनसे जानकारी मांगी है। अगर वे सही समय पर जानकारी नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।
अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक आयकर विभाग के पास 2009-10 से लेकर 2016-17 तक कुल 90 लाख ऐसे लोगों की जानकारी है जिन्होंने बिना पैन नंबर डाले बड़ी राशि का ट्रांजैक्शन किया। विभाग बिना पैन नंबर का ब्यौरा दिये बड़ी धनराशि का ट्रांजैक्शन करने वाले 7 लाख लोगों को शुरुआती नोटिस जारी करने वाला है।
2 लाख से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर अनिवार्य है पैन कार्ड डिटेल
मोदी सरकार ने 1 जनवरी 2016 से 2 लाख रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर सरकार ने पैन कार्ड की डिटेल देना अनिवार्य कर दिया है। इसमें सभी तरह के पेमेंट करने के तरीके शामिल हैं। वित्त मंत्रालय इसके अलावा कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई सारी सहूलियत देने की भी तैयारी में है ताकि लोग क्रैडिट, डैबिट कार्ड, ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए ज्यादा से ज्यादा खरीददारी कर सकें।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment