शिव सेना की बीजेपी को धमकी

--

-- --
--

मुंबई: मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य स्थानीय निकायों के आसन्न चुनावों के लिए गठबंधन तोड़ने की कोई इच्छा नहीं होने की बात करते हुए शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से हल्की धमकी दी की वह किसी प्रकार का ‘‘असंतुलित’’ गठबंधन बर्दाश्त नहीं करेगी।

शिवसेना के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर उद्धव यहां शिवसैनिकों को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने बीएमसी चुनावों की बात छेड़ी, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, ‘‘कोई गठबंधन नहीं, हमें अकेले दम पर लड़ने दें।’’ शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह इसका फैसला शिवसैनिकों पर छोड़ते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई असंतुलित गठबंधन बर्दाश्त नहीं करूंगा।’’ लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव एक साथ होने को लेकर हो रही चर्चा पर उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘यह बेहतर होगा यदि एक साथ चुनाव हों वरना किसी की विदेश यात्राओं में खलल पैदा होगा।’’ पार्टी की 50 वर्ष की यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘इसके 25 साल भाजपा के साथ गठबंधन बनाने में ही गुजर गए।’’

उद्धव ने कहा कि एक शेर हमेशा गर्व के साथ आगे बढ़ता है, लेकिन एक बाघ हमेशा अकेला चलता है और सिर उठाकर शिकार करता है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment