सलमान खान : मैं चाहता था रियो ओलंपिक विवाद लंबा खिंचे

--

-- --
--

मुंबई: रियो ओलंपिक के लिए सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने को लेकर उपजे विवाद पर सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वह विवाद से परेशान नहीं हैं क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि इसने इसके बारे में जागरूकता फैलाने में मदद की। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए सलमान को भारतीय टुकड़ी का सद्भावना दूत बनाने की घोषणा की थी। उनकी नियुक्ति की कुछ खिलाड़ियों, विशेषज्ञों और विश्लेषकों ने आलोचना की थी, जिन्होंने महसूस किया था कि अगर किसी खिलाड़ी को इस काम के लिए नियुक्त किया गया होता तो ज्यादा बेहतर होता।


विवाद के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘मैं चाहता था कि यह विवाद लंबे समय तक चले ताकि लोग रियो ओलंपिक के बारे में जानें। यह शीघ्र ही समाप्त हो गया। जब क्रिकेट खेलने वाले सचिन (तेंदुलकर) और संगीतकार रहमान (ए आर रहमान) को ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया था, तब कोई विवाद नहीं हुआ था। यह निराशाजनक है।



अभिनेता ने कहा कि उन्होंने सोचा कि मुद्दा दो से तीन सप्ताह के लिए खिंचेगा लेकिन ‘वैसा नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पीढ़ी ओलंपिक के बारे में जानती थी क्योंकि हमारी किताबों में ओलंपिक का लोगो हुआ करता था, लेकिन अब वह नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘काफी लोगों ने कहा कि मुझे अदालती मामलों की वजह से वहां नहीं होना चाहिए था। अगर अदालत में मामले हैं तो भी क्यों मुझे ओलंपिक के लिए सद्भावना दूत नहीं नियुक्त किया जा सकता। मैं दोषी नहीं हूं।’ सलमान अली अब्बास जाफर की फिल्म ‘सुल्तान’ में दिखेंगे। इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा ने भी काम किया है।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment