राजनाथ सिंह : गांधीजी की सलाह अनदेखी करने से कांग्रेस सत्ता खो रही है

--

-- --
--

पोरबंदर: विभिन्न राज्यों में सत्ता खोने के लिए कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी ने गांवों और गरीबों का विकास करने की महात्मा गांधी के सलाह को नहीं सुना। राजग सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘विकास पर्व’ रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि गांधीजी ने ग्रामीण क्षेत्रों और वंचितों के विकास के लिए ‘ग्राम स्वराज्य’ का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस 54 साल तक सत्ता में रही और देश के विकास के लिए वह बहुत छोटी अवधि नहीं है। लेकिन कांग्रेस ने गांधीजी की सलाह नहीं मानी जिसके कारण वह देश के ज्यादातर भागों में धीरे-धीरे सत्ता से बाहर होने लगी।’ सिंह ने कहा कि वहीं दूसरी ओर राजग सरकार ने गांधीजी के सिद्धांतों को मानते हुए ग्रामीण क्षेत्रों और गरीबों के कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का प्रभाव कर्नाटक के अलावा सिर्फ पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम तक रह गया है।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment