नंनद की लाश पर भाभी की रासलीला , जानें क्या हुआ

--

-- --
--
वह जमाने से नजरे छिपा कर अपने आशिक के साथ नजायज रिश्ते निभा रही थी। लेकिन, एक रोज उनके उस रिश्ते की हकीकत सामने आ गई। फिर उसने खून से लिख डाला अपनी हवस का आखिरी पन्ना...खून में रंगी हवस की कहानी जान आप भी सन्न रह जाएंगे....
अपने नापाक इश्क की खातिर अपनी ही ननद को खौफनाक मौत देने वाली बेरहम भाभी की ये कहानी पंजाब के तरनतारन की है। कहानी है सुखविंदर कौर नाम की इस महिला की। सुखविंदर कौर का पति पेशे से ड्राइवर है और काम के सिलसिले में वो अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी के अपने एक रिश्तेदार बलराज नाम के एक शख्स के साथ नजायज रिश्ते बन गए। 
पति की गैरमौजूदगी में सुखविंदर कौर अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाती थी। अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसके साथ नाजायज रिश्ते बनाती थी। लेकिन, एक रोज उसकी ननद सतिंदर कौर ने अपनी भाभी सुखविंदर कौर को उसके प्रेमी बलराज के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
यही से नापाक रिश्ते की इस कहानी में खूनी मोड़ आ गया। दरअसल सुखविंदर कौर को लगा कि उसकी ननद कहीं उसके पति के सामने उसकी करतूत का खुलासा ना कर दे। सुखविंदर कौर के दिल में ये डर बैठ गया कि ननद के खुलासे के बाद कहीं उसकी करतूत सभी के सामने ना आ जाए। 
इसलिए उसने अपने इस डर को हमेशा हमेशा के लिए मिटाने के लिए अपने आशिक बलराज के साथ मिलकर अपनी ननद सतिंदर कौर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। अपनी साजिश के तहत सुखविंदर कौर ने अपने प्रेमी बलराज के साथ मिलकर पहले तो घर के एक कमरे में अपनी ननद का बेरहमी से कत्ल किया। उस पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर उसकी मौत के राज को छिपाने के लिए उसकी लाश को खाली पड़े प्लाट में जला कर खाक कर दिया। 
आग की लपटों में झुलस कर सतिंदर कौर की लाश खाक हो गई। लेकिन, इससे पहले की आग पूरी तरह से बुझ पाती सुखविंदर कौर का पति अपने घर आ गया। घर पर अपनी बहन को ना पाकर उसने अपनी पत्नी से अपनी बहन सतिंदर कौर के बारे में पूछा तो वो उसकी गुमशुदगी की कहानी सुनाने लगी। उसकी कहानी सुनकर सभी के होश उड़ गए। सभी ने सतिंदर कौर की तलाश शुरू कर दी और इसी दौरान घर के एक कमरे में मिले खून के निशान से सभी सन्न रह गए। 
घर पर बिखरे खून के निशान मिलने के बाद फौरन घरवालों ने पुलिस को मामले की खबर कर दी। मौके पर पंहुची पुलिस के शक की सुई सतिंदर की भाभी सुखविंदर कौर की और घूम गई। फिर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी ननद की कत्ल की साजिश का सनसनीखेज खुलासा किया। 
सुखविंदर कौर ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसे डर था कि उसकी ननद कहीं उसके पति को उसकी काली करतूत बयां ना कर दे। इसलिए उसने अपने आशिक के साथ मिलकर उसे मार डाला। फिर उसकी लाश को आग के हवाले कर दिया। 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment