बिहार में 'टॉपर' रहे छात्रों पर FIR दर्ज

--

-- --
--

पटना : बिहार में इंटर की परीक्षा में साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, राहुल और आर्ट्स टॉपर रूबी के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज हो गई है। कल सीएम नीतीश कुमार ने न्यायिक जांच कमेटी भंग करते हुए डीजीपी को आपराधिक केस दर्ज करने का आदेश दिया था। टॉपरों के विष्णु राय कॉलेज के निदेशक पर भी एफआईआर हुई है। 
रात सवा बारह बजे पटना के कोतवाली थाने में साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, राहुल और आर्ट्स टॉपर रूबी के खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ। वीआर कॉलेज के निदेशक को भी आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धाराएं 420, 465, 467, 468, 471, और 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ है। 
अनुसंधान में बोर्ड के कर्मचारी, आरोपी कॉलेज को मान्यता देने वाले पदाधिकारी, परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारी और कॉपी जांचने वाले केंद्रों के अधिकारियों से भी पूछताछ होगी। इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 
इससे पहले मेरिट लिस्ट फर्जीवाड़े को लेकर हंगामा मचने के बाद बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर साइंस और आर्ट्स की परीक्षा में पहले पांच स्थानों पर रहने वाले 14 छात्रों की योग्यता की फिर से जांच की थी। दोबारा ली गई परीक्षा में साइंट टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और साइंस में ही तीसरा स्थान हासिल करनेवाले राहुल कुमार फेल हो गए थे। 
जिसके बाद इन दोनों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया। शुक्रवार की जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने वाली आर्ट्स टॉपर रूबी राय को एक और मौका देते हुए 11 जून को जांच के लिए आने को कहा गया है। रूबी भी विशुनदेव राय महाविद्यालय की ही छात्र हैं। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment