लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनता नजर आ रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं। इस बीच सभी दलों की सबसे अहम चुनौती मानी जा रही बसपा भी मुखर हो गई है। बहुजन समाजवादी पार्टी की सु्प्रीमो कुमारी मायावती ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोल दिया है। मायावती ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है।
बीएसपी का लॉ एंड आर्डर
मायावती ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारी दूर होगी। उनके अनुसार बीएसपी का लॉ एंड आर्डर लोगों के दिमाग में बसा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब पार्क और स्मारक नहीं बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी और सपा के खिलाफ लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। कानून-व्यवस्था पर मौजूदा यूपी सरकार पूरी तरह विफल है।
बीजेपी का खाता नहीं खुला
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। मायावती ने दावा किया कि बीजेपी को कांग्रेस जवाब देने में असफल है। कांग्रेस ज्वलंत मुद्दों को नहीं उठा रही है। पिछले माह पांच राज्यों में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तंज कसते हुए बासपा सु्प्रीमो ने कहा कि परिणाम का BJP ने जश्न मनाया था। लेकिन, तमिलनाडु और पुड्डूचेरी में बीजेपी का खाता नहीं खुला।
नेपाल से रिश्ते खट्टे
बीजेपी की विदेशनीति पर भी हमला करते हुए मायावती ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा नेपाल से रिश्ते खट्टे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के विदेश दौरे से बीजेपी को निजी लाभ है। मोदी के विदेश दौरे से देश का सम्मान नहीं बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में दलितों को ‘जानवर’ की संज्ञा दी जा रही है। उनका इशारा केंद्र सरकार के मंत्री जनरल(रि.) वीके सिंह के बयान की ओर था।
राजन ने BJP सरकार को आईना दिखाया
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के समर्थन में उन्होंने बयान दिया। कहा कि राजन ने BJP सरकार को आईना दिखाया है। मायावती ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार का लाभ गरीबों को क्यों नहीं मिल रहा ? पूंजीपतियों को अर्थव्यवस्था का लाभ मिल रहा है। जनता को बीजेपी सरकार गुमराह कर रही है। बीजेपी सरकार में गरीबी, महंगाई बढ़ी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार विरोधियों को प्रताड़ित कर रही है। CBI का कांग्रेस की तरह BJP दुरुपयोग कर रही है।
0 comments:
Post a Comment