फिर प्रेग्‍नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन!

--

-- --
--

मुंबई : तो बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। ऐसी अटकलें उनकी मीडिया से बनाई गई दूरी और अपना बेबी बंप छिपाए जाने वाली तस्वीरों से लग रही है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो ऐश्वर्या फिर से मां बनने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हाल ही में हुए ‘हाउसफुल 3′ के प्रीमियर में भी कुछ यही देखने को मिला। जब फिल्म के सभी कलाकार मीडिया के कैमरों को पोज देने पहुंचे, तो इनमें ऐश्वर्या राय नहीं थीं। वह मीडिया के कैमरों से बच रही थीं। लेकिन कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींच ही लीं। 
देखा गया की इन तस्वीरों में भी ऐश अपना बेबी बंप छिपा रही थीं। तस्वीरों में नज़र आ रहा था की ऐश ने एक बड़ा सा हैंड बैग कंधे पर डाला हुआ था। जैसे ही कैमरों की फ्लैश उनके ऊपर चमकीं, उन्होंने अपना बैग पेट के आगे कर लिया।
इससे पहले साल 2011 में ऐश ने अराध्या को जन्म दिया था। अराध्या अब 5 साल की हो गई है। अब ऐश की उम्र 42 साल की हो गई है।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment