लव मैरिज करने पर यह मिला सिला

--

-- --
--
दिल्ली के निहाल विहार में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर देने वाले शख्स ने ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। अवैध संबंधों के चक्कर में पहले महिला की हत्या कर दी लेकिन, फिर भी उसकी हवस का खेल जारी रहा। पत्नी के शव के साथ वह रातभर करता रहा सेक्स। जानिए पूरी कहानी....
दिल्ली के बककरवला की रहने वाली 21 साल की मोनिका, यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले 25 वर्षीय प्रदीप से इश्क लड़ा बैठी। दोनों में करीब 6 महीने तक प्यार का सिलसिला चलता रहा। आखिरकार परिवार वालों की सहमति से उत्तरप्रदेश में गंगा घाट पर दोनों ने सात फेरे लिए। लेकिन, यह रिश्ता लंबा नहीं चला और पति प्रदीप ने शराब के नशे में पत्नी के सर को दिवार में मार कर उसका मर्डर कर दिया...इसके बाद....
वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। प्रदीप ने खून से सने उसके चेहरे को फिर पानी से धोया। उसे बिस्तर पर ले गया और शव के साथ ही वह अपनी हवस की आग को बुझाता रहा. वह रातभर पत्नी के साथ ही सोता रहा। सुबह नींद खुली तो लाश को कमरे में छोड़कर फरार हो गया...इसके बाद...

मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद कुछ दिन तक तो प्रदीप ने मोनिका को गांव में रखा। लेकिन, उसका मन नहीं लगा तो वह उसे दिल्ली ले आया। निहाल विहार में किराए के मकान में रहने लगा। साथ ही छोटा-मोटा काम करने लगा। लेकिन, मोनिका के खुले मिजाज के कारण प्रदीप का शक बढ़ने लगा की उसकी पत्नी की दोस्ती और लड़कों से हो रही है...इसके बाद...
फिर इस बात को लेकर रोज घर में झगड़ा होने लगा। उसके आसपास रहने वाले किराएदार भी परेशान रहने लगे। लेकिन, किसी को क्या पता था कि प्रदीप आखिर में ऐसा घिनौना काम कर जायेगा। वारदात की रात प्रदीप ने खुद भी शराब पी और पत्नी को भी पिलाई. फिर दोनों में झगड़ा हुआ। किरायेदारों ने मकान मालिक को बुलाकर झगड़ा शांत करवाया और फिर सब चले गए...इसके बाद...
पुलिस का कहना है कि आरोपी पति ने अपना पूरा जुर्म कबूल कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब पुलिस अन्य सबूत जुटा रही है। इस बीच इलाके में काफी दहशत है। 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment