बिहार टॉपर विवाद: वैशाली का बिशुन राय कॉलेज सील

--

-- --
--




वैशाली: बिहार के चर्चित टॉपर विवाद के सामने आने के बाद वैशाली के बिशुन राय कॉलेज को प्रशासन ने सील कर दिया है। वहीं टॉपर्स घोटाले का मास्टर माइंड प्रिंसिपल बच्चा राय अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।  बता दें कि विवादित टॉपर बिशुन राय कॉलेज के ही छात्र हैं।

बच्चा राय के घर पर पुलिस की छापेमारी

फरार बच्चा राय के घर भी बिहार पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन बोरे से अधिक कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। खास बात ये है कि बच्चा राय पुलिस के सामने ही फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की नाकामी की वजह से ही बच्चा राय पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। एसआईटी की टीम में मौजूद एक दारोगा जो कि बच्चा राय का करीबी था उसने खबर लीक कर दी थी, जिससे उसे भागने का मौका मिला। बताया जा रहा है कि पटना के एक बड़े राजनेता के इशारे पर उसे एसआईटी ने पकड़ कर छोड़ दिया। पुलिस ने माना है कि जब पुलिस पहुंची थी तब बच्चा राय वहां मौजूद था लेकिन एफआईआर में नाम नहीं होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

कौन है बच्चा राय ?

बिहार टॉपर्स घोटाले में आरोपी रूबी, सौरभ श्रेष्ठ जिस वीआर कॉलेज के हैं, वहां 19 साल की उम्र में ही बच्चा राय प्रिंसिपल बन गया था। बच्चा राय कोई और नहीं बल्कि बिहार के टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय है। बच्चा राय बारहवीं में दो बार फेल हुआ था। लेकिन नेताओं से रिश्ता बनाने में माहिर बच्चा राय आज बिहार का शिक्षा माफिया बन चुका है।

19 साल की उम्र में प्रिंसिपल बन गया था बच्चा राय

1994 में उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की लेकिन इसके बाद दो बार इंटर फेल हो गया। 1998 में उसने इंटर की परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास की और अगले ही साल 1999 में अपने पिता की कॉलेज का प्रिंसिपल बन बैठा।  विवाद होने पर प्रिंसिपल के पद से तब हटा दिया गया लेकिन 2008 में फिर से प्रिंसिपल बन गया।

कॉलेज बन गया था टॉपर फैक्ट्री


बच्चा राय के प्रिंसपिल बनने के बाद कॉलेज तो मानो टॉपर बनाने की फैक्ट्री बन गया। हर साल इंटर में यहां के छात्रों को जबरदस्त कामयाबी मिलने लगी। रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनने लगे। बताया जाता है कि एडमिशन के समय ही रिजल्ट का पैसा तय हो जाता था। 25 हज़ार से लेकर एक लाख रूपए तक का रेट था और पैसे देने में देरी होने पर बच्चा राय सूद भी वसूलता था।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment