--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली: टेलीविजन कलाकार रित्विक धनजानी तमाम सीरियलों व शो में नजर आ चुके है।रित्विक धनजानी और मौनी राय फिलहाल शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को होस्ट कर रहे हैं। होस्ट है तो दोनों में मस्ती मजाक चलता ही रहता है।मौनी राय ने आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान रित्विक धनजानी को थप्पड़ जड़ दिया है।
यह मामला मजाक का था लेकिन रित्विक को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। उन्हें सूजे हुए चेहरे के साथ ही पूरा एपिसोड शूट करना पड़ा।दरअसल,आगामी एपिसोड में प्रतिभागी अपने डांसिंग कौशल को दिखाने के लिये विभिन्न प्रॉप्स पर डांस करते नजर आयेंगे।
एक प्रतिभागी तरूण मैनेक्विन के साथ डांस कर रहा था। इसे और मजेदार बनाने के लिये मौनी ने मैनेक्विन के हाथ से रित्विक को थप्पड़ रसीद करवा दिया।उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह प्रॉप वाकई में जितना नजर आ रहा था, उससे कहीं अधिक भारी है।
0 comments:
Post a Comment