--
-- --
--
हैदराबाद: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. संतोष हेगड़े का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काफी प्रयास किए हैं, लेकिन ‘‘अच्छे दिन’’ अभी आए नहीं हैं। न्यायमूर्ति को लगता है कि बीजेपी नेतृत्व वाली राजग सरकार को जनता को बताना चाहिए कि वे काला धन वापस लाने का चुनावी वादा पूरा करने में क्यों असमर्थ हैं।
केन्द्र में दो वर्ष पूरे करने वाली मोदी सरकार के कामकाज का जायजा लेते हुए हेगड़े ने कहा, ‘‘मैं नहीं कहूंगा कि उन्होंने वादा निभाया है। पुरानी सरकार से तुलना करें तो, भ्रष्टाचार की छाया दिखाई नहीं देगी। जहां तक प्रधानमंत्री की बात है, उन्होंने काफी प्रयास किए हैं, लेकिन ‘अच्छे दिन अभी तक आये नहीं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने के आरंभ में जिस प्रकार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया, उससे भारत के पूर्व सॉलीसीटर जनरल काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे देशों के साथ संबंध बहुत विकसित हुए हैं। यह पहले के राजनीतिक रूख से अलग है।’’ विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के बीजेपी के चुनावी वादे पर हेगड़े ने कहा, ‘‘उन्हें अवश्य वापस लाना चाहिए। मुझे वास्तव में समझ नहीं आता कि क्या रूकावट है। उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि इस संबंध में उन्होंने क्या किया है। क्या उन्होंने स्विस सरकार से बात की है? क्या स्विस सरकार ने सूचना देने से मना कर दिया है? उसे सार्वजनिक करें। यह सिर्फ चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा नहीं हो सकता है।’’
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन में हेगड़े के साथ मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शासनकाल के बारे में पूर्व न्यायाधीश का कहना है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि आप प्रमुख ने भ्रष्टाचार कम करने या सुशासन लाने की दिशा में कोई प्रगति की है।
कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने कहा, ‘‘ दो मंत्रियों :दिल्ली सरकार के: के खिलाफ जांच चल रही है, तीन अन्य मंत्रियों.. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।’’ उन्होंने कहा कि यह मिथक है कि कोई भी एक ईमानदार राजनीतिक दल रातों-रात समाज को बदल सकता है।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
हैदराबाद: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. संतोष हेगड़े का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काफी प्रयास किए हैं, लेकिन ‘‘अच्छे दिन’’ अभी आए नहीं हैं। न्यायमूर्ति को लगता है कि बीजेपी नेतृत्व वाली राजग सरकार को जनता को बताना चाहिए कि वे काला धन वापस लाने का चुनावी वादा पूरा करने में क्यों असमर्थ हैं।
केन्द्र में दो वर्ष पूरे करने वाली मोदी सरकार के कामकाज का जायजा लेते हुए हेगड़े ने कहा, ‘‘मैं नहीं कहूंगा कि उन्होंने वादा निभाया है। पुरानी सरकार से तुलना करें तो, भ्रष्टाचार की छाया दिखाई नहीं देगी। जहां तक प्रधानमंत्री की बात है, उन्होंने काफी प्रयास किए हैं, लेकिन ‘अच्छे दिन अभी तक आये नहीं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने के आरंभ में जिस प्रकार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया, उससे भारत के पूर्व सॉलीसीटर जनरल काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे देशों के साथ संबंध बहुत विकसित हुए हैं। यह पहले के राजनीतिक रूख से अलग है।’’ विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के बीजेपी के चुनावी वादे पर हेगड़े ने कहा, ‘‘उन्हें अवश्य वापस लाना चाहिए। मुझे वास्तव में समझ नहीं आता कि क्या रूकावट है। उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि इस संबंध में उन्होंने क्या किया है। क्या उन्होंने स्विस सरकार से बात की है? क्या स्विस सरकार ने सूचना देने से मना कर दिया है? उसे सार्वजनिक करें। यह सिर्फ चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा नहीं हो सकता है।’’
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन में हेगड़े के साथ मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शासनकाल के बारे में पूर्व न्यायाधीश का कहना है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि आप प्रमुख ने भ्रष्टाचार कम करने या सुशासन लाने की दिशा में कोई प्रगति की है।
कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने कहा, ‘‘ दो मंत्रियों :दिल्ली सरकार के: के खिलाफ जांच चल रही है, तीन अन्य मंत्रियों.. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।’’ उन्होंने कहा कि यह मिथक है कि कोई भी एक ईमानदार राजनीतिक दल रातों-रात समाज को बदल सकता है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment