दिल्ली: महिलाओं से बदसलूकी के आरोप में विधायक दिनेश मोहनिया पर केस दर्ज

--

-- --
--



नई दिल्ली:
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि पानी की किल्लत की शिकायत लेकर पहुंची इलाके की महिलाओं के साथ उन्होंने बदसलूकी की।

दरअसल पानी की समस्या से परेशान होकर महिलाएं विधायक दिनेश मोहनिया के दफ्तर के बाहर इकटठी हुई थीं। आरोप है कि इसी दौरान आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो बना रहे कुछ लोगों को वीडियो बनाने से मना किया और महिलाओं से बदसलूकी की। आरोप ये भी है कि मोहनिया ने खुद भी गाली दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

दिल्ली के नेबसराय थाने में मोहनिया के खिलाफ दी गई शिकायत की कॉपी के आधार पर दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। दिनेश मोहनिया दिल्ली के संगम विहार से विधायक तो हैं ही, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं।

मोहनिया पहले भी विवादों में रहे हैं और अवैध निर्माण करवाने पर कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम 7 महीने पहले उनके घर पर हथौड़ा चला चुका है। तब भी उन पर जान से मारने की धमकी का केस भी दर्ज हुआ था।

दिनेश मोहनिया वही हैं, जिन्होंने साल तीन साल पहले बीजेपी के एक नेता पर आप के विधायकों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाते हुए स्टिंग किया था। महिलाओं से बदसलूकी के नए आरोपों पर दिनेश मोहनिया की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment