--
-- --
--
झांसी: किसी ने सच ही कहा है कि जानवर इंसान से काफी समझदार और वफादार होते हैं। इसकी मिसाल झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में नजर आई। यहां एक वफादार कुत्ते ने जान गवांकर अपने मालिक की जान बचा ली। कुत्ते की इस वफादारी को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।
हुआ यूं कि बरुआसागर निवासी एक युवक मंदिर जाने के लिए घर से निकला था। उसके साथ उसका वफादार कुत्ता भी चल रहा था। रास्ते में उसका मालिक एक बिजली के पोल में बह रहे करंट की चपेट में आ गया। मालिक को संकट में देख जैकी नामक कुत्ते ने छलांग लगाई और मालिक को दूर फेंक दिया, पर वह खुद को नहीं बचा सका।
वफादार कुत्ते की मौत का मालिक को बेहद अफसोस है।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
झांसी: किसी ने सच ही कहा है कि जानवर इंसान से काफी समझदार और वफादार होते हैं। इसकी मिसाल झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में नजर आई। यहां एक वफादार कुत्ते ने जान गवांकर अपने मालिक की जान बचा ली। कुत्ते की इस वफादारी को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।
हुआ यूं कि बरुआसागर निवासी एक युवक मंदिर जाने के लिए घर से निकला था। उसके साथ उसका वफादार कुत्ता भी चल रहा था। रास्ते में उसका मालिक एक बिजली के पोल में बह रहे करंट की चपेट में आ गया। मालिक को संकट में देख जैकी नामक कुत्ते ने छलांग लगाई और मालिक को दूर फेंक दिया, पर वह खुद को नहीं बचा सका।
वफादार कुत्ते की मौत का मालिक को बेहद अफसोस है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment